
गोरखपुर जिले के पिपराइच विकास खण्ड में बसडीला रौसड़ ग्राम पंचायत में अधूरे शौचालयों क निर्माण, जल निकासी के लिए नाली निर्माण, बिमारी का अड्डा बन चुके तालाबों के सफाई के लिए कई बार खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान को निवेदन किया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
ग्रामीणों ने संस्था से सहयोग की अपील की। उक्त पांच सुत्रीय मांग को लेकर कुछ ग्रामीण गांव के ही पंचायत भवन पर भुख हड़ताल पर बैठ गए। धीरे धीरे पूरे गांव का सहयोग मिलने लगा। स्थानीय समाचर पत्रों ने लगातार पूरे घटनाक्रम को कवरेज किया।
तीसरे दिन पूरा गांव हड़ताल में शामिल हो गया। आसपास के गावों के लोग भी समर्थन में आ गए। प्रशासन को जन समर्थन के आगे झुकना पड़ा और चौथे दिन विधायक प्रतिनिधि और.सहायक खण्ड विकास अधिकारी ने सभी माँग मानते हुए जूस पिलाकर हड़ताल समाप्त करवाई।
इस प्रकार सोशल इम्पावरमेंट सोसाइटी के हस्तक्षेप से ग्रामीण विकास कार्यों में तेजी आई। ग्रामीणों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन जनता का अधिकार है।